Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

आज दिनांक 19.11.2024 को मथुरा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में संघ के प्रचारक सरस्वती शिशु मन्दिर योजना के जनक परम श्रद्धेय कृष्णचन्द्र गान्धी जी की स्मृति में साहसिक शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया : NN81

 आज दिनांक 19.11.2024 को मथुरा शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में संघ के प्रचारक सरस्वती शिशु मन्दिर योजना के जनक परम श्रद्धेय कृष्णचन्द्र गान्धी जी की स्मृति में साहसिक शारीरिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती, भारत माता, ओम एवं श्रेद्धय  कृष्णचन्द्र गान्धी के चित्र के समक्ष संघ प्रचारक क्षेत्रीय संयोजक पर्यावरण गतिविधि रणवीर सिंह, प्रमुख समाज सेवी, ब्रज बालकल्याण समिति के सदस्य  महेश गोयल, सह प्रान्त सम्पर्क प्रमुख कैलाश अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य हुकम चन्द चौधरी, अध्यक्ष अशोक कुमार भाटिया, प्रबन्धक समीर बंसल, कार्यक्रम संयोजक कीर्तिमोहन अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष विशाल रूहेला  एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया।  विद्यालय के उप प्रधानाचार्य, स्काउट के जिला सह आयुक्त राजीव पाठक के द्वारा अतिथि परिचय  कराया गया।

कबड्‌डी प्रतियोगिता में प्रथम मैच विक्रमादित्य व चन्द्रगुप्त मौर्य सदन की टीमों के मध्य तथा द्वितीय मैच शिवाजी व महाराणा प्रताप सदन की टीमों के मध्य काराया गया। प्रथम मैच की विजेता टीम विक्रमादित्य सदन व द्वितीय मैच की विजेता टीम शिवाजी सदन रही। जिनके बीच फाइनल मैच कराया गया। दोनों टीम के मध्य श्री रणवीर सिंह ने टॉस करा कर मैच का शुभारम्भ कराया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विक्रमादित्य व द्वितीय स्थान शिवाजी सदन ने प्राप्त किया।

इसके बाद विभिन्न विद्यालय की नौ टीमों कृष्णगंगा, मदन मोहन कलावती, टैंटीवाल, माधवपुरी, दीनदयालनगर, सदर बाजार, वी.बी. आर., विवेकानंद एवं कृष्णचन्द्र गान्धी विद्यालय के मध्य जिम्नास्टिक, योग व कार्ट्स व्हील की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक अन्य प्रतियोगिताएं का परिणाम घोषित नही हुआ है।

मुख्य वक्ता श्री रणवीर सिंह के द्वारा खेल खिलाडी से,खेल खिलाडी से गीत के माध्यम से खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।

निर्णायक के रूप में कैलाश अग्रवाल, प्रेमा पानू, सुरेन्द्र पाल सिंह, सत्येन्द्र, विजयपाल,  रविन्द्र , विक्रम  रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कुमार एवं दीप्ति तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अशोक कुमार भाटिया, प्रबन्धक समीर बंसल, कार्यक्रम संयोजक कीर्तिमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विशाल रूहेला, प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह, विवेक, राजीव पाठक,उमेश शर्मा, विनय कुमार, सोम कुमार, लोकेश अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार, महेश शर्मा, दीप्ति तिवारी, रितु गौड़, दिव्या गुप्ता, मनीषा दास, इन्द्रवती, सुरेश कुमार, टीकाराम, अमृत सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, जगवीर सिंह, केशव सिंह, निधीश अग्रवाल, मुनेश कुमार, सीताराम, राकेश कुमार मीना, हरवेश कुमार ,बलराम शर्मा, हितेश कुमार, नवीन सक्सेना इत्यादि कार्यक्रम उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes