NEWS NATION 81
संवाददाता गजेंद्र पटेल
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया
स्लग - मन में उत्साह हो तो कमजोर इंसान भी किसी दुर्लभ काम को आसानी से कर सकता है ...
एंकर - अंजनिया कॉलेज में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन ....
शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा की अध्यक्षता और विधायक प्रतिनिधि अवधेश पटेल के मुख्य आतिथ्य व राजकुमार सिंगौर के संयोजन में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजन पर पहुंचे अवधेश पटेल के द्वारा पुरुषार्थ ,काम के प्रति ईमानदारी, रामायण एवं गीता से ज्ञान प्राप्त किए जाने के संबंध में अपने विचार प्रकट किए गए l तथा डॉ नवीन कुमार हरदहा द्वारा ऋग्वेद यजुर्वेद से ज्ञान प्राप्त करने एवं योग और ध्यान को अपने जीवन में उतरने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। तत्पश्चात भाषण, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ विजय मौर्य डाॅ घनश्याम झरिया डॉ गरिमा छावड़ा , संतोष नंदा एवं समस्त विद्यार्थियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।