Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 (uapa)कानून के संबंध में रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में रेंज स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया : NN81

 प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक 13.11.2024

जिला राजनांदगांव


विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 (uapa)कानून  के संबंध में रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में रेंज स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।



दिनांक 12.11.2024 को रक्षित केन्द्र राजनांदगांव के मंगल भवन में विधीविरूद्ध क्रिया कलाप के निवारण के संबंध में राजनांदगांव रेंज स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें जिला राजनांदगांव, जिला कबीरधाम, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी के 70 निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक पद के विवेचना अधिकारी शामिल हुये। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदागंव रेंज श्री दीपक कुमार झा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ कर नक्सलवाद एवं आतंकवाद के मामले में विस्तार से चर्चा कर इस मामले में  विवेचना कें संबंध में बारिकी से जानकारी दी गई।

अभियोजन अधिकारी श्री मनोज सिंह द्वारा भी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को विवेचना के  दौरान होने वाली गलतियों एव उसको दूर करने  के संबंध में विस्तार से समझाया गया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण का समापन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग द्वारा किया गया इस दौरान उन्होने विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम  के संबंध में व  विभिन्न धाराओं पर चर्चा कर अच्छी विवेचना कर अपराधियों को सजा तक दिलाने के संबंध में में विस्तृत जानकारी दी गई ।

इस दौरान आईजी राजनांदगांव रेंज श्री दीपक कुमार झा, एसपी राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, एएसपी ऑप्स श्री मुकेश ठाकुर, एएसपी श्री राहुल देव शर्मा, एमएमसी से एएसपी श्री मयंक गुज्जर, एवं सीएसपी श्री पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री,  एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी ऑप्स श्री अजीत आगेरे, एसडीओपियों श्री मनोज सिंह व रेंज राजनांदगांव के जिला राजनांदगांव, जिला कबीरधाम, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी के विवेचना अधिकारी उपिस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes