पंचायत भवन निर्माण कार्यो में भारी झोल , जनपद अधिकारी क्यु है मेहरबान : NN81

Notification

×

Iklan

पंचायत भवन निर्माण कार्यो में भारी झोल , जनपद अधिकारी क्यु है मेहरबान : NN81

10/11/2024 | November 10, 2024 Last Updated 2024-11-10T10:14:37Z
    Share on

 न्यूज नेशन 81 

सिंगरौली से संवाददाता सूरज सिंह 


*पंचायत भवन निर्माण कार्यो में भारी झोल , जनपद अधिकारी क्यु है मेहरबान*


करौंदिया पंचायत भवन निर्माण कार्यो में भारी झोल, चितरंगी जनपद अधिकारी बने अंजान




सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र चितरंगी के ग्राम पंचायत करौंदिया में पिछले पॉच साल के दौरान निर्माण कार्यो में व्यापक गड़बड़ी एवं गुणवत्ता विहीन कार्य कराये जाने के आरोप पंचायत के :  सरपंच-सचिव एवं उपयंत्री पर लगाया जा रहा है हेराफेरी का आरोप। वही पंचायत भवन का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है।


दरअसल जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत करौंदिया में व्यापक पैमाने पर सरपंच एवं सचिव पर भ्रष्टाचार किये जाने के आरोप लगाये जा रहे हैं। कई ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन का कार्य कई वर्षो से चल रहा है। लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नही कराया जा सका है। वही पिपड़खड़ सहित अन्य स्थानों पर आंगनवाड़ी भवन गुणवत्ता विहीन निर्माणाधीन है। इतना ही नही सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण भी पॉच लाख रूपये के अधिक लागत से करीब तीन साल पूर्व निर्माण कार्य कराया गया था। आरोप है कि स्वच्छता परिसर का निर्माण ऐसे सुनसान जगह पर कराया है। जहां किसी का आना-जाना नही होता है। यहां तक की पालतू मवेशी भी नही जाते। सुनसान जगह पर स्वच्छता परिसर का निर्माण कराये जाने के बाद ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों पर ग्रामीणों ने कमिशनखोरी कर राशि की बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। इतना ही नही लाखों रूपये से निर्मित पीसीसी सड़के भी ध्वत हो चुकी हैं। यह भी आरोप है कि मैरिहवा एवं बेल्दरा तालाब का निर्माण कार्य अधूरा है। इसी तरह खरखौली आंगनवाड़ी भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की गई। ग्रामीणों ने उक्त पंचायत में निर्माण कार्यो की जांच कराये जाने की मांग कलेक्टर से की है।


शिकायतों के प्रति गंभीर नही है जनपद का अमला


करौंदिया ग्राम पंचायत के कई ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। कई कार्य निर्माणाधीन है और चेक डेम, आंगनवाड़ी भवन, पंचायत भवन , गुणवत्ता विहीन कार्य कराये गये हैं। इसकी शिकायत जनपद से लेकर जिला पंचायत तक की गई है। लेकिन उक्त विभाग के अधिकारी शिकायत पत्र को रद्दी टोकरी में फे ंक दे रहे हैं या फिर शिकायत पत्रों को तिजोरी के फाईलों के पन्नी में डालकर शिकायतकर्ताओं को ही गुमराह करने में जुट जाते हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि उक्त गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य उपयंत्री के सांठगांठ से हुआ है। भले ही पूरा मूल्यांकन नही हुआ। लेकिन पंचायत के पदाधिकारियों को लिखित तौर पर अल्टीमेटम या नोटिस नही दी गई। इसी पर संदेह उठता है