दमोह। स्वदेशी मेले में भाग लेने आज दमोह पहुंचे सामाजिक न्याय विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री भोला सराफ एवं पार्टी के अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं कुशवाहा समाज द्वारा पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। दमोह के जटाशंकर रेस्ट हाउस पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री सुधीर कोचर जिला पुलिस अधीक्षक श्री रितुकीर्ति सोमवंशी, उदयनी विभाग के उपसंचालक यश कुमार सिंह, हटा उद्यानिकी विभाग के विस्तार अधिकारी श्री गणेश पटेल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री भोला सराफ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अंकित नेमा सरपंच प्रतिनिधि नारायण श्री कुशवाह, कुशवाह समाज के संभागीय महामंत्री शिव शंकर कुशवाहा, भोला ताम्रकार, राघवेंद्र कुशवाहा युवा जिला अध्यक्ष,खेमचंद कुशवाहा जिला सचिव, पुष्पेंद्र कुशवाह, रोहन कुशवाह, जगदीश कुशवाह, रवि सोनी शाहिद पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। मंत्री श्री कुशवाहा 19 नवंबर मंगलवार को अपने विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे एवं शाम 4:00 बजे स्वदेशी सम्मिलित होंगे।