गंजबासौदा
8 11 24
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
हेडिंग श्रमिको के लिए विधिक साक्षरता शिविर आयोजित*
*विधिक सेवा सप्ताह, कंजना में शिविर आयोजित हुआ*
गंजबासौदा नगर से 8 किलोमीटर दूर कंजना ग्राम में तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में श्रमिको के लिए विधिक साक्षरता शिविर का विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया ।उक्त कार्यक्रम प्रथम व्यवहार न्यायाधीश सु. श्री शिवानी राठौर कनिष्ठ खंड गंजबासौदा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । शिविर में स्थानीय सामाजिक संस्था रुद्राक्ष ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी एवं कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा सहभागिता की गई । कार्यक्रम में श्रमिकों एवं ग्रामीण जनों को विधिक सेवा व विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह के लिए चलाया जा रहा 15100 टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में ग्रामीणजन को अवगत कराया गया । नालसा 2015 योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लाभार्थीयों को गरीबी उन्मूलन योजनाओं एवं श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के बारे में बताया गया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रम विभाग एस एन सागुले ,सत्यार्थी फाऊंडेशन से प्रवेश शर्मा, बाबू पिंगले समाजसेवी , देवेंद्र साहू पीएलव्ही, आकर्ष अग्रवाल पीएलव्ही, श्री राजेंद्र सिंह दांगी जी सरपंच प्रतिनिधि , शेर सिंह यादव अधिवक्ता , राजेश सक्सेना अधिवक्ता,कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन से अब्दुल कादिर, कैलाश साहू, अंकित शर्मा, पंचायत सचिव और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर का संचालन एचएल पाटस्कर ने किया।