◾ लोकेशन - तहसील लिधौरा
रिपोर्टर - अंकित सिंह राजपूत
हेडलाइन- लिधौरा नगर के बडा मंदिर प्रांगण में आज से किया जाएगा श्रीमद् भक्तमाल कथा का आयोजन
ब्रेकिंग न्यूज़. : बुन्देलखण्ड की पावन धरा नगर लिधौरा में श्रीमद् भक्तमाल कथा का आयोजन नगर के श्री ठाकुर लक्ष्मणजी बड़ा मंदिर में किया जा रहा है। भक्तमाल कथा 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक की जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियां कर ली है। श्रद्धालुओं को कथा में बैठने के लिए पंडाल लगाया। मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज व्यास पीठ से बुधवार को दोपहर 2 बजे से कथा का अमृत पान कराएंगे। सात दिवसीय कथा में अन्य कार्यक्रम भी आयोजन किए जाएंगे। जिसमें श्रीमद् भक्तमाल समाज गायन मनोज तिवारी दतिया के द्वारा किया जाएगा। अखंड संकीर्तन जानकी रमन संकीर्तन मंडल सुहाव जिला दमोह के द्वारा किया जाएगा।
वहीं मंदिर में श्रीमद् भागवत मूल पाठ परायण होगा। श्रीरामचरित मानस परायण चलेगा। कथा में अन्य संत-महंत भी शामिल होने पहुंचेंगे। जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री, महंत किशोरी दास, संत रविशंकर महाराज, महंत श्रीराम प्रवेश दास महाराज, महंत मदन मोहनदास महाराज, महंत शिवराम दास महाराज, महंत राम अनुग्रह दास महाराज के अलावा अन्य संत भी पहुंचेंगे।जिसमें समस्त नगरवासी व क्षेत्रवासी आमंत्रित रहेंगे और कथा का लाभ ले सकेंगें ।