*पति ने पत्नी की कर दी बेलन से पिटाई गंभीर चोट लगने से पत्नी को एमजी हॉस्पिटल देवास से एम वाई हॉस्पिटल इंदौर किया गया रेफर*
देवास । देवास बैंक प्रेस नोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मामला आया है जिसमें पति ने अपनी पत्नी को बेलन से मार कर इतना घायल कर दिया कि पत्नी को देवास के एमजी हॉस्पिटल से इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल में रेफर किया गया
दरअसल मामला देवास की बैंक नोट प्रेस के थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां पर तुलजा विहार की रहने वाली रितु सोनी के पति विशाल सोनी ने बेलन से मार मार कर घायल कर दिया जिसमें पत्नी को नाक की हड्डी टूट गई और सिर में टांके आए हैं
मिली जानकारी अनुसार पति-पत्नी का विवाद चार वर्षो से चल रहा था पत्नी के द्वारा पति पर दहेज मारपीट प्रताड़ित करने को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसका मामला विदिशा जिले के लटेरी न्यायालय में चल रहा था जिसमें न्यायालय ने पत्नी के फेवर में कार्रवाई करते हुए पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश जारी किया था जब से ही पत्नी अपने मायके में दो बच्चों के साथ रह रही थी पति विशाल सोनी के द्वारा कार्यवाही से बचने के लिए पत्नी रितु सोनी को राजनामा करके घर ले गया था
*सांगे भाई और पिता पर भी कर चुका है हमला*
देवास निवासी विशाल सोनी के द्वारा पहले भी मारपीट एवं घरेलू हिंसा जान से मारने की धाराओं में मामला देवास के बैंक प्रेस नोट थाने में दर्ज है पिछले माह पहले भी विशाल सोनी के द्वारा उसके बड़े भाई चंद्रशेखर सोनी एवं पिता के साथ मारपीट की रिपोर्ट देवास सिटी कोतवाली में दर्ज है जिसमें विशाल सोनी के द्वारा भाई के साथ मारपीट एवं उसके पिता आनंदीलाल सोनी के सिर में पत्थर मारकर घायल कर दिया था जिसमें पिता को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था
इनका कहना.......