ग्राहकों को चूना लगा रहे दुकानदार : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राहकों को चूना लगा रहे दुकानदार : NN81

01/11/2024 | November 01, 2024 Last Updated 2024-11-01T16:00:08Z
    Share on

 ललितपुर: ग्राहकों को चूना लगा रहे दुकानदार 



ललितपुर में स्थित राजकमल डेयरी पर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा है दुकानदार  विक्रेता को मिठाई बॉक्स कवर के साथ तौल कर मिठाई दे रहे है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है की मिठाई या कोई सामान तौलते समय बॉक्स का वजन मिठाई के साथ नही जोड़ा जाएगा बरना सरकार के द्वारा उस पर 50000 का जुर्माना लगाया जा सकता है बता दे  डिब्बा का वजन 150 से 200 ग्राम का होता है जिसको ललितपुर में मिठाई के साथ जोड़ कर मिठाई दी जा रही  ग्राहक के कहने के बाद भी दुकानदार मिठाई तौलते रहे  ग्राहक ने टोल फ्री नंबर पर कॉल भी किया लेकिन कॉल नही लग सका 

रिपोर्ट जयहिंद सिंह ब्यूरो प्रमुख 

सहयोगी : मिथुन सिंह राजपूत