न्यायालय के माध्यम से भव्य श्री कृष्ण जन्मभूमि से अतिक्रमण अवश्य हटेगा - दुर्ग विजय सिंह शाक्य
21 नवंबर धर्म संसद जन चेतना का माध्यम- विभाग प्रचारक गोविंद जी
भारतीय जनता पार्टी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह शाक्य आज मथुरा एवं गोवर्धन पूजा- अर्चना के लिए पहुंचे, सर्वप्रथम श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के कार्यालय पर श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्ष कार दिनेश शर्मा ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का न्यास के पदाधिकारी के साथ स्वागत किया,न्यास के राष्ट्रीय सलाहाकार लक्ष्मीकांत शास्त्री ने पटुका पहनाया एवं 21 नवंबर को होने वाली धर्म संसद
का निमंत्रण पत्र दिया.
हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने न्यायालय में लड़ी जा रही कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई के विषय में अब तक हुए सभी पहलुओं पर विस्तार से बताया,भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह शाक्य ने कहा
कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण लीलाधारी है,वह जब चाहेंगे सत्य को उजागर कर अवैध अतिक्रमण के स्थान पर दिव्य मंदिर की परिकल्पना को साकार करेंगे.
लोकतंत्र के इस देश में न्यायालय ही सर्वोच्च है. दिनेश शर्मा जैसे कृष्ण भक्त माध्यम बन संकल्पित होकर अन्न व पादुका त्याग धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं.
ईश्वर हमेशा सत्य के साथ रहता है
जीत अवश्य मिलेगी,
संत लक्ष्मीकांत शास्त्री एवं संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी ने कहा कि धर्म संसद के माध्यम से हिंदू जनमानस में जन चेतना का संचार होगा.
संत महंतों के सानिध्य में होने वाले कार्यक्रम से हिंदू जनमानस एकता के सूत्र का वरण करेगा.
ताकि विध्वंसक शक्तियों को समाप्त किया जा सके.
दुर्जनों का जागना, सज्जनों का सोना किसी भी समाज के लिए अच्छा नहीं होता.
भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे ने कहा कि
हिंदू एकता के लिए जाति ,पंथ संप्रदाय में बाँटना हमेशा घातक सिद्ध हुआ है.
अब हमें संयुक्त स्वाभिमान के साथ सजग एवं संकल्पित होना होगा
ताकि राष्ट्र निर्माण में हमारी भूमिका मजबूत रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विभाग प्रचारक जी ने गिरिराज जी के दर्शन किये.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय , युवा मोर्चा के अमन कौशिक,राजेश पुरोहित ,राष्ट्रीय महामंत्री अश्विनी शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक,जिला अध्यक्ष सुखराम सिंह, जयराम शर्मा, नरेश सिंह, राहुल गौतम, मोहनदास बाबा, रामदेव यादव आदि उपस्थित थे.