ललितपुर में किसानों के लिए खुशखबरी! पारादीप से डीएपी की रैक पहुंची, रबी फसलों की बोआई के लिए डीएपी की किल्लत दूर होगी : NN81

Notification

×

Iklan

ललितपुर में किसानों के लिए खुशखबरी! पारादीप से डीएपी की रैक पहुंची, रबी फसलों की बोआई के लिए डीएपी की किल्लत दूर होगी : NN81

20/11/2024 | November 20, 2024 Last Updated 2024-11-20T10:50:56Z
    Share on

 ललितपुर में किसानों के लिए खुशखबरी! पारादीप से डीएपी की रैक पहुंची, रबी फसलों की बोआई के लिए डीएपी की किल्लत दूर होगी।



 ललितपुर के किसानों के लिए राहत की खबर है। रबी फसलों की बोआई के लिए डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को अब जल्द ही खाद मिल सकेगी। पारादीप से लोड होकर डीएपी की एक रैक मंगलवार को बीना स्टेशन तक पहुंच गई थी। बुधवार सुबह यह रैक ललितपुर रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम पर पहुंच जाएगी।


इस रैक में 42 डिब्बों में भरी 2700 मीटरिक टन डीएपी लदी हुई है। इसे अनलोड कर ट्रकों के माध्यम से सहकारी समितियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद किसानों को खाद का वितरण किया जाएगा।


किसानों को थी डीएपी की सख्त जरूरत

रबी फसलों की बोआई का समय आने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद की सख्त जरूरत थी। लेकिन सहकारी समितियों में खाद का स्टॉक खत्म होने से किसानों को काफी परेशानी हो रही थी।


खाद की किल्लत से किसानों को हो रहा था नुकसान

खाद की किल्लत से किसानों को फसल उत्पादन में काफी नुकसान हो रहा था। किसानों को खाद खरीदने के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा था। कई किसानों को तो मनमाने दामों पर खाद खरीदने के लिए मजबूर हो