*केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री से मिले युवा राजनेता रविन्द्र ठाकुर आबादी व आंगनवाड़ी विकास के रखे प्रस्ताव*
*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल*
मध्य प्रदेश के नव युवा राजनेता श्री रविन्द्र ठाकुर अपनी क्षेत्र को जनता के लिए तत्पर खड़े रहते है
कई नई योजनाएं गांवों में लाए और लोगो को लाभान्वित किया। इसी के साथ आज श्री ठाकुर माहिला बाल विकास मंत्री श्री सावित्री ठाकुर से मुलाकात कर आबादी और आंगनवाड़ी विकास के लिए रखे प्रस्ताव केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुरजी से मुलाकात करके क्षेत्र के नई आबादी वाले गांव मैं आंगनवाड़ी निर्माण करने हेतु आवेदन देके प्रस्ताव रखा गया नई आंगनवाड़ी के निर्माण होने से क्षेत्र के बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए अच्छी सुविधा निर्माण हो जायेगी रविन्द्र ठाकुर द्वारा उनको ये बताया गया और बोहोत ही जल्द ये कार्य पूर्ण हो जायेगा इसका केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सावित्री ठाकुरजी द्वारा आश्वासन दिया गया । साथ मैं दत्तीगांव गुरुजी सुभाषजी शर्मा , प्रधानमंत्री जनकल्यानकारी प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा, अमन शर्मा,संजय शर्मा,विजयपाल हाड़ा उपस्थित थे ।