नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से 9399424203
आज से ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
एंकर - नैनपुर। - मार्केट इलेवन के तत्वाधान में दिनांक 4 नवंबर से ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी टीमें भी आमंत्रित है आज का शुभारंभ मैच नैनपुर बनाम मंडला के बीच खेला जा रहा है जिसमें नैनपुर ने 4 गोल और मंडला ने 2 गोल मारा और आज के मैच ने नैनपुर विजयी हासिल की आज का मैच काफी रोमांचक हुआ सभी खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों का उत्सह बढ़ाया ।
कल दिनांक 5 नवंबर को आमंत्रित टीम भरवेली, बालाघाट, उकवा, सिवनी रहेगी जो 1 बजे से चालू हुआ करेगा ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ओपन टूर्नामेंट का आयोजन मैकेट इलेवन द्वारा नैनपुर में किया जा रहा जिसमे नैनपुर के समस्त खेल प्रेमी के सहयोग किया जाता है आज के शुभारम्भ मैच में उपस्थित रहे - जुगल खंडेलवाल, राजेश सेवाईकर, विनोद साओ ,धर्मेंद्र राजपूत, नीरज सोनी, सत्यप्रकाश सोनी, पार्षद सुनील विश्वकर्मा, प्रदीप समुंद्रे, चंदू त्रिपाठी , पूर्व खिलाड़ी एवं समस्त खेल प्रेमी।