स्वच्छता *और बुनियादी सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी : मंत्री श्री कुशवाह*
*ग्वालियर।* ग्वालियर-दक्षिण से विधायक एवं सामाजिक न्याय, निशक्तजन कल्याण तथा उद्यानिकी मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाहा ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों का भूमि पूजन क्षेत्र की महिलाओं एवं कन्याओं के माध्यम से कराया। वार्ड क्रमांक 44 के हनुमान नगर फलका बाज़ार में नई सीवर लाइन कार्य का किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह का क्षेत्र की महिलाओं एवं नागरिकों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्हेंने कहा कि स्वच्छता एवं क्षेत्र की सुविधाओं के मामले में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यह महत्वपूर्ण कदम हमारे क्षेत्र की स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल है। मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्रवासियों को अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता हमेशा बनी रहेगी।
उन्होंने महिलाओं एवं क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली, एवं हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया। भूमि पूजन के अवसर पर भाजपा के स्थानीय नेता, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के नागरिकों सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।