राजीविका द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई घर का कंचन बोहरा बीडीओ ने किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

राजीविका द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई घर का कंचन बोहरा बीडीओ ने किया निरीक्षण : NN81

28/11/2024 | November 28, 2024 Last Updated 2024-11-28T10:15:07Z
    Share on

 राजीविका द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई घर का कंचन बोहरा बीडीओ ने किया निरीक्षण


रिपोर्टर राहुल शर्मा 

डग जिला झालावाड़ राजस्थान 



झालावाड़ जिले के डग कस्बे में पुरानी ग्राम पंचायत भवन पर राजीविका द्वारा संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई का विकास अधिकारी कंचन बोहरा ने निरीक्षण किया गया, बोहरा द्वारा नियमानुसार टोकन कटवा कर खाना खाया, विकास अधिकारी द्वारा राजीविका द्वारा संचालित रसोई घर के बारे पूर्ण जानकारी ली, रसोई घर में मात्र 8 रुपए में खाना उपलब्ध हो रहा हे, खाने में 600 ग्राम आहार मिल रहा हे, वही कंचन बोहरा विकास अधिकारी द्वारा खाना खाकर खाने की तारीफ की,


वही मौजूद लोगो से खाने के बारे में जानकारी ली । राजीविका सदस्यों द्वारा रसोई घर में महिलाओं के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाना, नल का पानी ओर महिलाओं के लिए बाथरूम सहित अन्य मांग की गई, विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि नियमानुसार कार्यवाही कर सभी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।