रिपोर्टर मोहनलाल नागले हरदा mp हंडिया अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पुलिस ने बाइक समेत एक आरोपी को पकड़ा
हरदा।पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के निर्देश पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में हंडिया थाना प्रभारी अमित भावसार के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा 850 ग्राम के साथ आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की।
थाना हंडिया को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई।एक व्यक्ति काले रंग की जाकेट पहने हुए है तथा लाल रंग की प्लेटीना मोटर सायकल से ग्राम हंडिया से नयापुरा तरफ जा रहा है। उसके पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है।सूचना के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर रवाना किया गया।जिसमे पुलिस टीम ने हिंडोल नाथ मंदिर के सामने घेरा बंदी कर पकडा।जिसमे पुलिस टीम द्वारा चैक करने पर प्लेटीना मोटर साईकल के साथ 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत 8500 रुपये का मिला।पुलिस पूछताछ में आरोपी का नाम राकेश बछानिया पिता शंकर बछानिया उम्र 25 साल निवासी जोगा का होना बताया।जिसमे मौके पर पंचनामा व जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी का अपराध 7 वर्ष से कम सजा का होने से चालान पेशी दिनांक को माननीय न्यायालय उपस्थि होने के लिए सूचना पत्र दिया गया। आरोपी के विरुध्द अपराध क 254/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पांजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।