स्लग- पेयजल विभाग के ठेका कर्मियों की हड़ताल से कस्बे में गड़बड़ाई पेयजल आपूर्ति ।
झालावाड़: डग संवाददाता राहुल शर्मा
एंकर- झालावाड़ जिले के डग कस्बे में जलदाय विभाग के ठेका कर्मियो ने तीन माह के बकाया मानदेय को लेकर पेयजल आपूर्ति गुरुवार से ठप्प कर दी जिस के फलस्वरूप कस्बे में पेयजल आपूर्ति बाधित होने की आशंका को देखते हुए ठेकेदार की मदद से जेईएन वन्दना शर्मा ने पेयजल आपूर्ति करवाने का प्रयास किया जिससे मोहल्लों में कहीं पेयजल आपूर्ति हुई तो कहीं नहीं हुई और कहीं दो बार मिला पेयजल ।गौरतलब हैं कि पुराने कर्मचारियों के बगैर विभाग के लिए पेयजल आपूर्ति करना टेडी खीर हो गया है वहीं अधिकारी ठेका कर्मियों को समझाइश नहीं कर पा रहे जिसका खामियाजा कस्बे के वाशिंदों को उठाना पड़ रहा। वहीं आमजन भी ठेका कर्मियों के समर्थन में आ गए शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश आनंद व विहिप के लालचंद अग्रवाल ने ठेकाकर्मियों को उनका मानदेय देने की बात की हैं, कस्बे में लगातार सोशल मीडिया पर पेयजल आपूर्ति ठप्प होने का मुद्दा छाया रहा ।
*लाखों लीटर पेयजल लीकेज के चलते व्यर्थ बहता है।*
कस्बे में लगभग दो दर्जन से भी अधिक स्थानों पर विभागीय उदासीनता के चलते पेयजल आपूर्ति लाइनों में लीकेज हो रहा है जिससे रोजाना लाखों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है जिसकी सुध विभाग नहीं ले रहा जबकि जेईएन ऑफिस कस्बे में होने के बाद भी यहां अधिकारी नहीं बैठते हैं जिससे उन्हें कस्बे वासियों की पीड़ा का अहसास नहीं हो पा रहा है।