सिराली/विद्या विहार कॉलोनी सिराली में शिक्षक योगेश बिल्लोरे का नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा पूर्ण करने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
पंडित संजय व्यास ने नर्मदा पंचकोशी की यात्रा का महत्व बताया और बिल्लोरे की इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा की। योगेश बिल्लोरे ने सभी प्रबुद्ध जनों को स्वल्पाहार कराया और चाय पिलाई। इस अवसर पर पंडित संजय व्यास ने शाल और श्रीफल से सम्मानित किया इस स्वागत समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने योगेश बिल्लोरे की इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनकी भक्ति और संकल्प शक्ति की प्रशंसा की।यह समारोह विद्या विहार कॉलोनी के लिए गर्व का क्षण था और योगेश बिल्लोरे की उपलब्धि को हमेशा याद रखा जाएगा
इस अवसर पर पंडित संजय व्यास, सत्यनारायण चंदेले, संतोष यादव, रामनिवास गौर, केवलराम ऊईके, देवी सिंह यादव, संजय योगी पत्रकार भोपाल हैडलाइन सिराली सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।