*स्लग:--- एस डी एम आई ए एस अधिकारी सम्माननीय श्री विशाल जी धाकड़ ने शाकम्भरी हाईटेक नर्सरी धुलसर पहुँचकर निरीक्षण किया।
तन्मय भूपेंद्र पाटीदार उन्नतिशील किसान से जानकारी ली।
धार जिले की सबसे बड़ी नर्सरी शाकंभरी हाईटेक नर्सरी है।
एमबीए की पढ़ाई कर नौकरी की तलाश न करते हुए नर्सरी का प्लान बनाया।
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
स्थान:--धुलसर।
विओ:---कुक्षी एसडीएम विशाल धाकड़ ने धार जिले की सबसे बड़ी नर्सरी शाकम्भरी हाईटेक नर्सरी धुलसर पहुँचे।नर्सरी में पौधों को देखा औऱ नर्सरी के मालिक तन्मय भूपेन्द्र पाटीदार एवम अधिकारियों से बातचीत की। आई ए एस एसडीएम अधिकारी खेती,बाग-बगीचे,हरियाली मैदान, नर्सरी में गहरी रूचि रखते हैं। नर्सरी के अवलोकन के दौरान टमाटर , मिर्च, बैगन आदि के पौधों एवं किस प्रकार से पौधे तैयार किये जाते है उसकी जानकारी ली । पूछताछ के दौरान जब यह पता चला कि नर्सरी के मालिक एम बी ए की पढ़ाई करके खेती कर रहे है । उन्होंने एम बी ए की पढ़ाई कर नौकरी न करते हुए नर्सरी करने का प्लान बनाया। अधिकारी सुनकर बहुत खुश एवम आश्चर्यचकित हुए। किसान को हाईटेक खेती करने के लिए तारीफ भी की। इस अवसर पर एस डी एम ने नेट हाउस ओर पॉली हाउस में नर्सरी की पूरी जानकारी ली। साथ मे नेट हाउस के अंदर खीरा, ककड़ी के बारे में जानकारी ली ।इस अवसर पर नर्सरी के भूमि मालिक तन्मय भूपेन्द्र पाटीदार ने सुन्दकाण्ड की पुस्तक,गमछा भेंट कर स्वागत किया गया ।साथ मे भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवम वर्तमान मे विधान सभा प्रभारी देवेन्द्र जी पाटीदार, श्रीराम पाटीदार, राहुल कामदार, नवीन पाटीदार कवटी और उद्यानिकी विभाग से ब्लॉक अधिकारी एस. एच डी. ओ.जी.एस.भिंडे एवं कुक्षी एस. एच. डी.ओ डी एस चौहान उपस्थित थे। इसी दौरान एसडीएम ने शासकीय संजय निकुंज उद्यान (नर्सरी) लोहारी का भी भ्रमण किया ।इस दौरान देवेन्द्र पाटीदार ने किसानों के लिए भण्डार ग्रह ओर बैठक हाल बनवाने के लिए अनुरोध किया ।एसडीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर कार्यवाही करने के लिए कहा।