जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर पहुँचे कलेक्टर श्री शुक्ल जाने मरीजों का हाल : NN81

Notification

×

Iklan

जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर पहुँचे कलेक्टर श्री शुक्ल जाने मरीजों का हाल : NN81

12/11/2024 | November 12, 2024 Last Updated 2024-11-12T05:06:51Z
    Share on

 सिंगरौली से संवाददाता सूरज सिंह 


*जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर पहुँचे कलेक्टर श्री शुक्ल जाने मरीजों का हाल*


*घायलों का जाने हाल-चाल*


*बेहतर इलाज करने का दिये निर्देश*



दिनांक 11-11-2024 को कलेक्टर सिंगरौली श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने बीते 10 नवंबर 2024 को जियावन थाना क्षेत्र भकुआर गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल मरीज़ों से मुलाकात कर हाल चाल जानने जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में पहुंचे 

कलेक्टर श्री शुक्ला ने घायलों मरीज़ों से  उनके स्वास्थ की जानकारी लिये तथा मौक़े पर उपस्थित सीएमएचओ  श्री डॉ एन के जैन एवं सिविल सर्जन श्री सिंह को समुचित इलाज करने का दिये निर्देश साथ ही घायलों के परिजनों से भी मिल  कर हर संभव मदद  करने का दिया भरोसा एवं घायल व्यक्तियों को संबल योजना के तहत दिलाई जाएगी आर्थिक सहायता राशि।



इस मौक़े पर एसडीएम श्री सृजन वर्मा सीएमएचओ  श्री डॉ एन के जैन ,सिविल सर्जन  श्री सिंह एवं नायब तहसीलदार  श्री अभिषेक यादव रहे मौजूद