नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 के उप निर्वाचन के लिए ईव्हीएम बॉक्स का किया गया प्रथम रेंडमाईजेशन : NN81

Notification

×

Iklan

नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 के उप निर्वाचन के लिए ईव्हीएम बॉक्स का किया गया प्रथम रेंडमाईजेशन : NN81

02/12/2024 | दिसंबर 02, 2024 Last Updated 2024-12-02T07:50:39Z
    Share on

 *नगरपालिका गुना के वार्ड क्रमांक 10 के उप निर्वाचन के लिए ईव्हीएम बॉक्स का किया गया प्रथम रेंडमाईजेशन*


गुना 02 दिसंबर 2024



एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय नगर पालिका गुना के उपनिर्वाचन 2024 (उत्तरार्द्ध) के लिये का कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत दिनांक 18 नवंबर 2024 से दिनांक 12 दिसंबर 2024 तक पूर्ण किया जाना है। इसी क्रम में आज प्रथम जिला स्‍तरीय रेण्‍डमाईजेशन नियत तिथि अनुसार कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफीसर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह की उपस्थिति कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में नगर पालिका गुना के वार्ड नंबर 10 में होने वाले उप निर्वाचन के लिए ईव्हीएम बॉक्स के बीयू एवं सीयू का रेंडमाईजेशन प्रत्याशी व जनप्रतिनिधिगण श्री बृज नारायण शर्मा, श्री खालिद रसीद, श्री प्रेम नारायण कुशवाह के समक्ष किया गया।



इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अखिलेश जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती शिवानी पांडे उपस्थित रहीं।