कानपुर केडीए की सकरापुर, सतबरी व नगंवा में प्राधिकरण की स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना हेतु वर्ष 2010 से अर्जन की कार्यवाही प्रचलित थी : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर केडीए की सकरापुर, सतबरी व नगंवा में प्राधिकरण की स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना हेतु वर्ष 2010 से अर्जन की कार्यवाही प्रचलित थी : NN81

31/12/2024 | दिसंबर 31, 2024 Last Updated 2024-12-31T09:41:27Z
    Share on

 कानपुर केडीए की सकरापुर, सतबरी व नगंवा में प्राधिकरण की स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना हेतु वर्ष 2010 से अर्जन की कार्यवाही प्रचलित थी।


उक्त भूमियों के सम्बन्ध में विकास प्राधिकरण का ले-आउट भी स्वीकृत हो चुका है, जिसके कुछ भू-भाग पर प्राधिकरण की योजना विकासित की जा चुकी है। उक्त भूमियों के सम्बन्ध में अर्जन एक्ट क्लाज धारा 4/17 व 6/17 लागू की जा चुकी है तथा अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति कार्यालय द्वारा केडीए को कब्जा प्राप्त कराया जा चुका है। उक्त भूमियों के सम्बन्ध में भूमि के सापेक्ष 80 प्रतिशत धनराशि पूर्व से ही अपर जिलाधिकारी (भू0अ0) कार्यालय को उपलब्ध करायी जा चुकी है।किन्तु सम्बन्धित काश्तकारो द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से भूमि का क्रय-विक्रय निजी व्यक्तियो के पक्ष में किया जा रहा है।

केडीए सचिव अभय कुमार पाण्डे के द्वारा अभियंत्रण विभाग व भूमि बैंक के अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ सम्बन्धित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।पूर्व हुए नियम विरूद्ध क्रय-विक्रय/निर्माण के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करने हेतु एवं किसी नये क्रय-विक्रय व विधि विरूद्ध कब्जे पर प्रभावी निंयत्रण स्थापित करते हुए सम्बन्धित भूमि पर कानपुर विकास प्राधिकरण शीघ्र ही कब्जा प्राप्त करते हुए स्वर्ण जयन्ती विस्तार योजना का क्रियान्वयन/योजना पूर्ण करेगा।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर