जम्प की राज्यस्तरीय कार्यशाला 29 दिसम्बर को : NN81

Notification

×

Iklan

जम्प की राज्यस्तरीय कार्यशाला 29 दिसम्बर को : NN81

21/12/2024 | दिसंबर 21, 2024 Last Updated 2024-12-21T11:28:29Z
    Share on

 जम्प की राज्यस्तरीय कार्यशाला 29 दिसम्बर को।

आरोन(गुना) में होगा पत्रकारों का महाकुंभ।

प्रदेशभर के पत्रकार होंगे सम्मानित।



राजगढ.म.प्र से श्याम रानोलिया.की.रिपोर्ट 

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (JUMP) की राज्यस्तरीय कार्यशाला ओर पत्रकार सम्मान समारोह 29 दिसम्बर को आरोन (गुना)में आयोजित किया जाएगा।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ नई दिल्ली की राज्य इकाई, जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश के बैनर तले होने वाले इस गरिमामय सामरोह में प्रदेश भर के 250 से अधिक पत्रकार साथियों का आगमन होगा।

राज्यस्तरीय कार्यशाला एवं पत्रकार सम्मान समारोह में

*"भारतीय पत्रकारिता में  राष्ट्रवाद"* विषय पर विद्वानों का चिंतन राष्ट्र को नई दिशा देने में सहयोगी रहेगा।

*कार्यक्रम का शुभारंभ*

पूर्व मंत्री एवं विधायक राघोगढ़ जयवर्धन सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जम्प के प्रांतीय अध्यक्ष एवं साधना न्यूज के चैनलहेड डॉ.अरुण सक्सेना करेंगे।

कार्यक्रम में *विशिष्ट अतिथि* डॉ. नवीन आनंद जोशी, राष्ट्रीय सचिव बीएसपीस, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल, पूर्व संस्थापक कार्यकारी निर्देशक

 राज्यसभा टीवी,

डॉ. सुधीर सक्सेना एडिटर दुनिया इन दिनों, सुरेश शर्मा

पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी, नरसिंहगढ़,

डॉ. कमल आलोक प्रसाद प्रांतीय सचिव

जम्प, राहुल सक्सेना 

प्रांतीय संगठन सचिव  जम्प रहेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन विषयक जानकारी देते हुए प्रान्ताध्यक्ष डॉ अरुण सक्सेना ने बताया कि दिनांक 29 दिसंबर, रविवार

समय सुबह 11:00 से

आरोन के श्रीराम मैरिज गार्डन में प्रदेश भर से पत्रकार साथी एकत्रित होंगे। वही सुदूर अंचलों से आने वाले साथियों हेतु एक दिवस पूर्व से ठहरने की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जा रही है।