विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
के साथ बाल मुकुंद माली
सामान से भरा ट्रक पलटा,4 लोग घायल
शुक्रवार की सुबह लगभग 9से10 बजे के बीच सिरोंज की लटेरी नाके पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया बांका ट्रांसपोर्ट कंपनी का यह ट्रक अस्पताल से आगे जाकर घटिया पर बेकाबू हो गया इसने एक ऑटो और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी फिर बिजली के खंभे में टकराया और आगे जाकर पलट गया टक्कर से बिजली का खंबा दो टुकड़ों में टूट गया टक्कर से ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो चालक जितेंद्र यादव घायल हो गया जिसका इलाज सिरोंज के शासकीय अस्पताल में चल रहा है ट्रक में फंसकर 150 मी गेस्ट मोटरसाइकिल ब्रेकर के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी इसके बाद मोटरसाइकिल ट्रक में आगे फस कर रह गई और 150 मीटर तक गुजराती रहे जो ट्रक पलटने के बाद ही अलग हुई मोटरसाइकिल सवार प्रेम सिंह अपने गांव तरवरिया से सिरोंज मजदूरी करने आ रहा था दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आकर दूसरी तरफ के चढ़ने से उसके पैर में चोट आई है उसे इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया यहां कई बार हाथ से हो चुके हैं लटेरी नाका पर थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद हाथ से होते रहते हैं अस्पताल से आगे जाकर जटाशंकर मंदिर के पास से घाटी शुरू होती है करीब 100 मीटर लंबी इस घुमावदार घाटी पर वहां आना नियंत्रित हो जाते हैं इस जगह ट्रक बस वह अन्य वाहन पलटते ही रहते हैं