स्मृति मंधाना ने 9 दिन के भीतर ध्वस्त किया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा:NN81

Notification

×

Iklan

स्मृति मंधाना ने 9 दिन के भीतर ध्वस्त किया तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में हुआ बड़ा करिश्मा:NN81

20/12/2024 | दिसंबर 20, 2024 Last Updated 2024-12-20T07:42:14Z
    Share on

 




Smriti Mandhana scored 3 consecutive 50+ scores in a T20I seriesभारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी वनडे में शानदार शतक जड़ते हुए स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 4 वनडे शतक जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं थी। ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटी और वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज का आगाज किया। इस सीरीज के पहले ही मैच से स्मृति मंधाना ने बल्ले से हमला बोलना जारी रखा और 54 रनों की शानदार पारी खेल डाली। इसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं हुआ और दूसरे T20I मैच में एक और शानदार अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि इस मैच में भले ही वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी लेकिन उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते ही वह महिला T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली प्लेयर बन गईं। 

अर्धशतक की हैट्रिक से बना नया इतिहास

T20I सीरीज में बैक टू बैक अर्धशतक जड़ने के बाद स्मृति मंधाना वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी और अर्धशतक की हैट्रिक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। उन्होंने 3 मैचों की T20I सीरीज में लगातार तीसरा 50+ स्कोर बनाते हुए 9 दिनों के भीतर तीसरा बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। स्मृति मंधाना अब वूमेन्स T20I मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। मंधाना के नाम अब T20I क्रिकेट में तीस 50+ स्कोर हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड सूजी बेट्स के नाम था।

मंधाना मिताली राज के बाद T20I में लगातार तीन अर्द्धशतक बनाने वाली दूसरी महिला भारतीय क्रिकेटर हैं। यही नहीं, वह T20I सीरीज में लगातार तीन 50+ स्कोर बनाने वाली विराट कोहली के बाद दूसरी भारतीय क्रिकेटर (मेन्स और वूमेन्स दोनों कैटेगिरी में ओवलऑल) बन गई हैं। 

वूमेन्स T20I मैचों में सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • 30* - स्मृति मंधाना (भारत)
  • 29 - सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
  • 25 - बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
  • 22 - सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)
  • 22 - स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज

28 साल की स्मृति मंधाना ने साल 2013 में भारतीय टीम के लिए T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की बल्लेबाजी की अहम कड़ी बन हुई हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 148 T20 इंटरनेशनल मैचों में 3761 रन बनाए हैं। वह महिला T20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। मंधाना T20I क्रिकेट में अब तक 30 अर्धशतक जड़ चुकी हैं। इस दौरान उनका औसत करीब 30 और स्ट्राइक रेट 123 से ज्यादा का रहा है।