पुलिस अधीक्षक कन्नौज @amitkuanand के निर्देशन में जनपद कन्नौज पुलिस द्वारा,
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही के अन्तर्गत अभियुक्तगण 1.नवाब सिंह यादव पुत्र स्व0 चेतराम 2. वीरपाल उर्फ नीलू यादव पुत्र स्व0 चेतराम निवासीगण ग्राम अडंगापुर थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज द्वारा अपराध से अर्जित 11,63,22,000/- रूपये कीमत का एक होटल (चंदन होटल) को कुर्क किया गया।