IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को मिला मौका: NN81

Notification

×

Iklan

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वाड का ऐलान, 19 साल के खिलाड़ी को मिला मौका: NN81

20/12/2024 | दिसंबर 20, 2024 Last Updated 2024-12-20T07:38:31Z
    Share on

 



IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के बचे आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 2 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग में उस्मान ख्वाजा का साथ देने वाले नाथन मैक्सविनी को चयनकर्ताओं ने आखिरी 2 मुकाबलों के लिए स्क्वाड से बाहर कर दिया है। इसके अलावा कंगारू टीम में तीन साल के बाद तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन की भी वापसी हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं आखिरी और पांचवां मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के स्टेडियम में होगा।


सैम कोंस्टास को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के लिए पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच में खेलने वाले 19 साल के ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास जो शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए थे उन्हें आखिरी 2 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। नाथन मैक्सविनी जो सीरीज के पहले तीन मुकाबलों में बल्ले से कोई खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके थे उनकी जगह पर सैम को ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने मौका देने का फैसला लिया है। सैम ने पिछले हफ्ते शुरू हुए बिग बैश लीग 2024-25 में सिडनी थंडर टीम की तरफ से डेब्यू भी किया जिसमें भी उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला है।


मेलबर्न और सिडनी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक और खिलाड़ी की एंट्री देखने को मिली है जो तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन हैं। झाय को तीन साल के लंबे अंतराल के बाद कंगारू टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। रिचर्ड्सन ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई एशेज सीरीज में एडिलेड के मैदान पर खेला था। वहीं सीन एबॉट को चोटिल गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।


भारत के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।