आत्मरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता के गुण सीख रही छात्राएं : NN81

Notification

×

Iklan

आत्मरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता के गुण सीख रही छात्राएं : NN81

10/12/2024 | दिसंबर 10, 2024 Last Updated 2024-12-10T10:43:40Z
    Share on

 NEWS NATION 81 


संवाददाता - गजेंद्र पटेल 


 लोकेशन जिला मंडला 


स्लग - *आत्मरक्षा के साथ आत्मनिर्भरता के गुण सीख रही छात्राएं*?   



एंकर - समाज में स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रहना  शारीरिक पहलुओ से परे, कराटे सम्मान,आत्म नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों को सीखाता है l इसी तारतम्य   में शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के अंतर्गत जिले के शास. कन्या उच्च.मा.विद्यालय  अंजनिया की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं l यहां प्रशिक्षक पूजा नामदेव द्वारा आत्मरक्षा के नए-नए गुर छात्राएं को सीखाकर कौशल किया जा रहा है l इसमें कराटे आत्म नियंत्रण जैसे आयाम शामिल है l मास्टर प्रशिक्षक का कहना है कि इस प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल कर छात्राएं अपने आप की सुरक्षा तो कर ही सकती है बल्कि स्वयं को भी शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बना सकती है l जिनका असर उनकी पढ़ाई लिखाई में भी लाभ के कदम की ओर होगा,,क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है... संस्था के प्राचार्य ए के पटेल का कहना है कि विद्यालय में माह अक्टूबर 2024 से निरंतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है l जो निश्चित रूप से छात्राओं के लिए अत्यंत लाभदायी साबित हो रहा है?