*लोकेशन* बरेली
*रिपोर्ट* बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा के साथ कैमरामैन आशीष कुमार मिश्रा
*हेडिंग* श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को मानवाधिकार दिवस के अवसर किया गया जागरूक
*स्लॉग* बरेली फरीदपुर के श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि यह आयोजन प्रधानाचार्या डॉक्टर दीपा काला की अध्यक्षता में किया गया और छात्राओं को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने निबंध, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में खालिदा ने प्रथम, प्रियांशी ने द्वितीय और सुहानी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं सीनियर वर्ग में छवि गुप्ता ने प्रथम, गौरी ने द्वितीय और शारदा मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका पूजा पाठक, उमावरुण, सीमा अग्रवाल, आराध्या पांडे, अंकिता अग्रवाल, रश्मि सिंह, श्रुति सिंह आदि उपस्थित रहीं।प्रधानाचार्या डॉक्टर दीपा काला ने कहा कि मानवाधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहें और समाज में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाएं।