विद्यालयो में यातायात शिविर का आयोजन हुआ : NN81

Notification

×

Iklan

विद्यालयो में यातायात शिविर का आयोजन हुआ : NN81

03/12/2024 | दिसंबर 03, 2024 Last Updated 2024-12-03T05:44:34Z
    Share on

 गंजबासौदा

2/12/24 

जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


स्लगन---- विद्यालयो में यातायात शिविर का आयोजन हुआ।



गंजबासौदा नगर में आज पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार विद्यालय में यातायात शिविर का आयोजन किया गया रतन बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भारत माता कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं राजेंद्र नगर स्थित सी एम राइस विद्यालय में यातायात शिविर को लेकर थाना प्रभारी हरिकिशन लोहिया व यातायात उप निरीक्षक देवकीनंदन गुरु द्वारा यातायात के नियमों को विद्यालय के बच्चों को समझाया गया बिना लाइसेंस की गाड़ियां ना चलाएं गाड़ियों की रफ्तार तेज नहीं होना चाहिए सर पर हेलमेट का प्रयोग करें जिससे कि घटना दुर्घटना के समय चोट ना लग सके वही स्कूल प्रबंधन द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत व सम्मान किया गया


देहात थाना प्रभारी हरिकिशन लोहिया, यातायात उप निरीक्षक देवकीनंदन गुरु प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, आरक्षक प्रकाश, आरक्षक प्रमेन्द्र नामदेव सहित सभी विद्यालयो का पूरा स्टाफ व बच्चे सम्मिलित हुए।