*पीड़ित परिवार आमरण अनशन बैठने को मजबूर*
जिला संवाददाता आरके शर्मा की रिपोर्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ प्रेस कलेक्ट्रेट के निकट आमरण अनशन बैठकर अन्य जल त्याग कर अनशन पर बैठे व्यक्तियों की तबीयत बिगड़ने की संभावना अलग-अलग मामले को लेकर बैठे अनशन पर व्यक्तियों की नहीं हो रही सुनवाई पूर्व में भी जिलाधिकारी और कप्तान को दे चुके हैं ज्ञापन नहीं हो रही है कोई सुनवाई अनशन पर बैठे 80 साल बुजुर्ग दूसरा हार्ट का पेशेंट तीसरा व्यक्ति पत्रकार है तीनों व्यक्तियों के अलग-अलग थाने के मामले है