*बहुजन समाज पार्टी एवम जोगी कांग्रेस सयुंक्त प्रेस वार्ता*
शहीद उधम सिंह जन्म जयंती के अबसर पर और 26 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक आन्दोलन को गति प्रदान करने का शुभारंभ किया गया
*विषय*
1)पुलिसः भर्ती में हो रही बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय वयवस्था
2).आबकारी विभाग के दुकान के लोकेशन ऑफिसर रजत दुबे के के कर्मचारियों के ट्रांसफर की पोलखोल संबंधी
3). प्रधानमंत्री आवास से वंचित वार्डवासियों की दशा
4) आंगनवाड़ी की होती दुर्दशा के
5) आर.टी.ओ ऑफिस में हो रहा भ्रष्टाचार
*उपरोक्त पांचो विषय पर विस्तार पूर्वक बात रखी गई और सड़क से लेकर संसद तक का घेराव*
जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसूल आलम व बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने एक स्वर में कहा पुलिसः भर्ती में जो अभ्यर्थियों को मानशिक ,शारिरिक ,आर्थिक क्षति हुई है उसकी तुरन्त भरपाई करे सरकार और उन्हें न्याय दिलाये , राज्य टीम से नही केंद्रीय एजेंसीयों से जांच कराई जाय और दोषी है उन पर कार्य वाही की जाए साथ ही उप मुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा तत्कलीन स्तीफा दे उनके कार्य क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है*
*आँगनबाड़ी के लिए सरकार के पास भवन ओर जगह नही है सामाजिक भवन और धार्मिक स्थलों के लिए जगह और पैसा दोनो है लेकिन शिक्षा के लिए कोई जगह नही है आधी से ज्यादा आंगनवाड़ी निजी घरों में चल रही है जिसका किराया भी बहुत कम है जिसकी बजह से उस निजी घर मे ठीक से बिजली ,पानी ,और सोचालय तक कि सुबिधा नही दे पा रहे है और नही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को छुट्टियां एवम कार्य नुसार पेमेन्ट दिया जाता है।
*बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि आरटीओ आफिस के रमाकांत और केशव द्वारा ऑफीसर के साथ मिलकर दिन भर में लाखों रुपये का अबैध बसूली कारोबार चल रहा है सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों के कच्छ एवम टेबल पर कैमरा लगाए जाएं और उनकी उनके परिवार की चल अचल संपत्ति की जांच की जाए पर अपनी बात बहुजन समाज पार्टी एवम कर्तव्य - न्याय- भागीदारी आंदोलन के सयोंजक श्री शिवशंकर सिंह ने रखी और आगे आन्दोलन के माध्यम से लोगो को जोड़ने की अपील की*
*
*जोगी कोंग्रेस के जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने आबकारी विभाग में हो रही गड़बड़ी और दुकान के लोकेशन आफिसर रजत दुबे के कर्मचारियों के ट्रांसफर की गड़बड़ी में गंभीर आरोप लगाते हुये और पुलिसः भर्ती की केंद्रीय गठित जांच एजेंसियों से जांच करने की मांग और महतारी वंदन योजना में एक सनी लियोन के खाते में ही नही लाखो लोगो के खाते में गलत तरीके से पैसा ट्रांसफर हो रहा है अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो संयुक्त रूप से रोड से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी और जिला कार्यालय का घेराव प्रथम स्टेज में और दृतीय स्टेज में संसद एवम विधानसभा का घेराव किया जाएगा और त्रिस्तरीय चुनाव का वहिष्कार किया जाएगा*
*इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी व जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।*