*डीएम एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायतें*
*अधिनस्थों को दिये कार्यवाही करने के निर्देश*
*रिपोर्ट नेत्रपाल: श्रीवास्तव-पत्रकार जिला संवाददाता
*कुरावली।* जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कुरावली में जन-शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायतो को गंभीरता के साथ सुना जाए, शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित लेखपाल, हल्का इंचार्ज, बीट कॉस्टेबल को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए कि थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो। उन्होने कहा कि पट्टों पर पट्टेदार ही काबिज रहे, सार्वजनिक स्थान यथा चकरोड, तालाब, चरागाह की भूमि से अभियान चलाकर कब्जे हटाये जाये, कब्जा हटाने के बाद पुनः कब्जा करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाये, धारा- 24 राजस्व संहिता की कोई भी पैमाईश लम्बित न रहे, पैमाइश के दौरान यदि किसी के द्वारा विरोध किया जाए तो दोषी पक्ष को भारी मुचलके में धारा-107/16 में पाबंद किया जाए। उन्होने ग्राम प्रधान सिढ़पुरा सबल सिंह द्वारा मरघट की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल से जानकारी की, लेखपाल से पैमाइश सहित उससे सम्बन्धित अन्य कार्यों के बारे में पूंछा लेकिन लेखपाल को न तो अनाधिकृत कब्जे के बारे में जानकारी थी और ना हीं उसे पैमाइश के बारे में कोई ज्ञान था, जिस पर उन्होने लेखपाल का वेतन रोके जाने, 01 सप्ताह में कार्यशैली में सुधार न होने पर उप जिलाधिकारी को लेखपाल के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
पहाड़पुर निवासी गुड्डी देवी ने गाटा संख्या-322 का सीमाकंन कराये जाने, पहाड़पुर में ही ग्राम पंचायत द्वारा स्वीकृत नाला निर्माण में 02 पक्षों में नक्शा दुरूस्ती को लेकन हो रहे विवाद के कारण नाला निर्माण अवरूद्ध होने की शिकायतों पर लेखपाल द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के फलस्वरूप लेखपाल पहाड़पुर अभिषेक को कार्यों के प्रति उदासीनता, शिथिलता बरतने पर चेतावनी जारी किये जाने के निर्देश देते हुये तत्काल नक्शा दुरूस्ती की कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुये खंड विकास अधिकारी से कहा कि नक्शा दुरूस्ती के उपरांत नाला निर्माण का कार्य करायें। फिरोजपुर नि. तेजवीर सिंह ने बताया कि ग्राम के तालाब की पैमाइश, सीमाकंन हो चुका है लेकिन तालाब की खुदाई का कार्य नहीं हो पा रहा है, जिस पर उन्होने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सार्वजनिक भूमि चकरोड़, तालाब की पैमाइश, सीमाकंन के उपरांत तत्काल चकरोड पर मिट्टी का कार्य एवं तालाब में खुदाई का कार्य मनरेगा के अन्तर्गत कराया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर विलंब, कोताही न बरती जाये।
उन्होने उपस्थित राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों, लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस में जनता दर्शन, आई.जी.आर.एस. पोर्टल, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, संपूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से भूमि संबंधी जिन शिकायतों का निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है, उन्हें थाना समाधान दिवस में संज्ञान लेकर पुलिस, राजस्व की टीम को मौके पर भेजकर निराकरण कराया जाए, प्रभारी निरीक्षक सुनिश्चित करे कि भूमि विवाद, पैमाइश से संबंधित शिकायतों पर थाने से ही टीम भेजकर समस्या का निदान कराएं, मौके पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में पैमाइश करायी जाए, दोनों पक्षों से कृत कार्यवाही पर हस्ताक्षर कराए जाएं। समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी राम नारायण वर्मा, खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद सिंह, प्रभारी निरीक्षक कुरावली धर्मेन्द्र सिंह चौहान, डीएम स्टेनो अनिल कुमार सक्सैना, अनुज कुमार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
*फोटो परिचय:- थाना परिसर में शिकायतो को सुनते डीएम अंजनी कुमार सिंह व एसपी विनोद कुमार।*