*अज्ञात वाहन की टक्कर से बंदर की हुई मौत गो सेवक ओम बड़ोदीया व ग्राम सोनगरी वासीयो ने किया अंतिमसंस्कार*
दलौदा (मंदसौर)
सतीश माहेश्वरी
मंदसौर ग्राम सोनगरी के सवेरा ढाबा के पास एक बंदर अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी जिसकी सूचना ग्राम वासियों को मिलते ही ग्रामवासी मौके पर पहुंचे वही समाजसेवी ओम बड़ोदिया भी पहुंचे थे सभी ने मिलकर बंदर का विधि विधान से दाह संस्कार किया वह बंदर की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की इस मौके पर समाजसेवी ओम बड़ोदिया ग्राम सोनगरी के रमेश सेन लोकेश सिंह रवि सिंह विजय सिंह राजेंद्र सिंह लोकेंद्र सिंह वही रिचा बच्चा से सरपंच समरथ पाटीदार वह अन्य लोग