*दलोदा थाने पर पदस्थ महेंद्र सिंह जी सैनिक की 38 वर्ष पुलिस विभाग में नौकरी पूर्ण कर के सेवानिवृत होने पर दलोदा थाने पर पर आयोजित किया गया विदाई समारोह*
दलोदा(मंदसौर)
सतीश माहेश्वरी
दलोदा थाना प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी द्वारा सेवानिवृत्त हुए सैनिक महेंद्र सिंह सगवाली को पुष्पहार पहना कर शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह किए भेट महेंद्र सिंह जी सगवाली ने 38 वर्ष तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी जिसमें कहीं थानों पर पदस्थ रहे सरल स्वभाव एवं हंसमुख महेंद्र सिंह जी ने अपनी पहचान एक अलग ही बना रखी थी जिसमें आज सेवानिवृत्ति होने पर परिवार से लेकर दलौदा थाना प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी si प्रमोद सिंह जी तोमर si नरेंद्र मकवाना si सीताराम जी शर्मा si अजय चौहान उमंग जी शर्मा नवनीत जी उपाध्याय दिगपाल सिंह राठौड़ सहित पूरे स्टाफ ने हर फूल पहनाकर महेंद्र सिंह जी को विदाई दी