*समाज कुरीतियां त्यागे एवं संगठन को मजबूत बनाए: सामाजिक न्याय मंत्री कुशवाह*
-युवक -युवती परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हुए-
*सागर।* समाज कुरीतियां त्याग कर नई पहल करे, फिजूल खर्च को बंद कर समाज के संगठन को मजबूत करें, तभी हम विकास कर सकते हैं। यह बात आज 29 दिसंबर 2024 को संभागीय मुख्यालय सागर के मोती नगर पद्माकर सभागार में अखंड कुशवाहा समाज संगठन जिला सागर द्वारा आयोजित विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाहा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप कही। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि समाज से जनप्रतिनिधि चुनकर भेजने की बारी अब सागर संभाग की है। इससे पूर्व यहां पहुंचे मंत्री श्री कुशवाह का समाज की महिला पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने पुष्प गुच्छ से उनका भव्य स्वागत किया। मंत्री श्री कुशवाह ने समाज के पदाधिकारीयों को आश्वास्त करते हुए कहा कि अपनी पूरी ताकत से वे समाज बंधुओ के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर हमेशा साथ खड़े हैं।
परिचय सम्मेलन में 700 से अधिक प्रविष्टियां आई। सम्मेलन में युवक- युवतियों ने बेझिजक होकर मंच पर अपना परिचय दिया। मंत्री श्री कुशवाह ने प्रतिभा वान बच्चियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए एवं एक स्मारिका का विमोचन भी किया। इस अवसर पर अखंड कुशवाहा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल (कुशवाहा), समाज के संरक्षक वीरेंद्र पटेल, मोहन कुशवाहा, श्री आर.एस.पटेल, प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र पटेल, प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल,युवा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती पूनम-वीरेंद्र पटेल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोकी कुशवाहा, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलम पटेल, जिला महामंत्री नरेश कुशवाह सहित बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए हुए समाज बंधु उपस्थित रहे।