श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव मैं भजन निशा का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव मैं भजन निशा का आयोजन : NN81

15/12/2024 | दिसंबर 15, 2024 Last Updated 2024-12-15T11:17:34Z
    Share on

 स्लग:-----श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव मैं भजन निशा का आयोजन ।

स्वरागिनी गायन ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजनों की दी प्रस्तुति 

 

  मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट  ।


स्थान:---मनावर। 



विओ:--मनावर शहर के सिंघाना रोड़ पर मां चामुण्डा जी के मंदिर के सामने गीता ज्ञान प्रचार समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंडाल में भजन निशा का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में स्वरागिनी गायन ग्रुप के गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। ठिठुराती ठंड और सर्द हवाओं के बीच में श्रद्धालु देर रात तक भजनों का आनंद लेते रहे और प्रस्तुति के दौरान जमकर थिरके।

    श्रीमद् भागवत गीता कथा के मुख्य यजमान तुकाराम पाटीदार ,रमेश  कुशवाह,लक्ष्मण  मुकाती, मोहनलाल  सोनी, सुरेश पटेल , विकास  शर्मा, विशाल शर्मा ,लक्ष्मी शर्मा और स्वरागिनी गायन ग्रुप के अध्यक्ष संदीप  जाजमे एवम अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

,स्वरागिनी गायन ग्रुप के गायक कलाकार संदीप जाजमे, कैलाश मण्डलोई, राजा पाठक, राजेश चौहान, संतोष बागेश्वर, राकेश पुरोहित, अजंली पांडे, हेमलता पाटीदार, यशस्वी जाजमे, मुकेश मेहता,लोकेश चोहान, राकेश अत्रे ने एक से बढ़कर एक शानदार  भजनों की प्रस्तुतियां दी। देर रात तक श्रद्धालु जमे रहे और भजनों पर जमकर थीरके। कार्यक्रम के दौरान है राष्ट्रीय कवि राम शर्मा परिंदा ने कविताओं की प्रस्तुति दी। तालियो की जोरदार गड़गड़ाहट के साथ श्रद्धालुओं ने कविता का आनंद लिया।

संचालन  स्वरागिनी गायन ग्रुप के संरक्षक विश्वदीप  मिश्रा ने किया और आभार तुकाराम पाटीदार ने माना। उक्त जानकारी गीता ज्ञान प्रचारक समिति के सचिव जगदीश पाटीदार ने दी।