शासकीय स्कूल से चोरी करने वाले चोरों के गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा
ब्यूरो विकास पुरोहित की रिपोर्ट
भिंड शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदोतगढ़ में कंप्यूटर लैब से चोरी हुए सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसमें चोरी में शामिल दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार फरार हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को फरियादी इंद्रपाल सिंह नागर ने थाना अटेर में शिकायत दर्ज कराई थी कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदोतगढ़ की कंप्यूटर लैब से अज्ञात चोरों ने 6-7 लाख रुपये के कंप्यूटर, LED टीवी और अन्य उपकरण चोरी कर लिए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।1 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर रैपुरा मोड़ के पास से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में विष्णु उर्फ विन्नू भदौरिया (26) और आकाश जादौन उर्फ जगमोहन (20), दोनों निवासी उदोतगढ़ हैं। पूछताछ में उन्होंने अपने अन्य साथियों प्रदीप, लोकेश, राधेश्याम और अभिषेक (जिला धौलपुर) के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाने और उसे अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी विष्णु उर्फ बिन्नू भदौरिया को स्कूल की गतिविधियों की पूरी जानकारी थी, क्योंकि उसका घर स्कूल के पास ही है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार-रविवार (7-9 सितंबर) का समय चुना, जब स्कूल बंद रहता है। आरोपी लैब में घुसकर वहां रखे कीमती उपकरण चुरा ले गए।