कोयलीबेड़ा रेंज की नई सरकारी वाहन आमाबेड़ा में हुआ दुर्घटना ग्रस्त : NN81

Notification

×

Iklan

कोयलीबेड़ा रेंज की नई सरकारी वाहन आमाबेड़ा में हुआ दुर्घटना ग्रस्त : NN81

17/12/2024 | दिसंबर 17, 2024 Last Updated 2024-12-17T07:04:36Z
    Share on

 लोकेशन - कोयलीबेड़ा

हेमन्त कुमार उसेन्डी


कोयलीबेड़ा रेंज की नई सरकारी वाहन आमाबेड़ा में हुआ दुर्घटना ग्रस्त....




कोयलीबेड़ा में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी को एक माह पहले ही एलाट हुआ था नया वाहन 14 दिसंबर की रात तकरीबन 8 बजे के आसपास फारेस्ट विभाग की नई बुलोरो गाड़ी आमाबेड़ा में बोड़ागांव के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी अनुसार कोयलीबेड़ा में पदस्थ फारेस्ट रेंजर को मिली नई सरकारी बुलेरो गाड़ी जो कि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत सिकसोड़ निवासी दिनू नाम के ड्राइवर द्वारा कोयलीबेड़ा से आमाबेड़ा जाते वक्त बोड़ागांव के आसपास मोड़ पर पेड़ से टकरा गया जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रिफर किया गया है।


दुर्घटना स्थल पर मुआयना करने पर प्रतीत हो रहा है वाहन तेज रफ्तार में रहा होगा या फिर ड्राइवर द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चला रहा होगा । सवाल ये उठ रहा है कोयलीबेड़ा रेंज की गाड़ी आखिर आमाबेड़ा बिना किसी अधिकारी के चालक द्वारा अकेले क्यों और कैसे लेकर गया। यह जांच का विषय है। वहीं इस सबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी कोयलीबेड़ा से फोन पर बात करने पर गोलमोल जवाब देकर फोन काट दिया गया।