Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विवाह में मेहंदी के रंग और सेवा भी संग संग : NN81

 *विवाह में मेहंदी के रंग और सेवा भी संग संग*


रतलाम । वैश्वीकरण, तड़क भड़क, देखा देखी और आधुनिक जीवन शैली ने विवाह समारोह को पारिवारिक मिलन समारोह के स्थान पर भव्य आयोजनों और शाही खर्चों की ओर अग्रसर कर दिया है। 



आधुनिकता के नाम पर विवाह पर बेहिसाब खर्च करने की हौड़ सी चल रही है, इस परिपाटी ने ऐसे आयोजनों में सेवा और समर्पण के भाव को गौण कर दिया गया है ।


ऐसे माहौल में भी रतलामवासी समय समय पर नवाचार करने मैं पीछे नही रहते है। आधुनिकता की चकाचौंध को बरकरार रखते हुए विवाह समारोह में मेहंदी के रंगों के संग सेवा कार्यों का भी पुनीत संगम कर रतलाम की छाप दुनिया के समक्ष रखने में सफल रहा है ।


एक ऐसा ही विवाह समारोह नगर में चर्चा में, रतलाम निवासी भंडारी एवं मूणत परिवार की जिन्होंने अपनी बेटी प्रिशा सौरभ भंडारी संग सम्यक सुभाष मूणत के विवाह समारोह की शुरुआत गौशाला में मूक अबोल पशुओं को लापसी एवं हरी घास आदि से गौ सेवा कर प्रारंभ करी, वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को भोजन एवं फल का वितरण किये। बाबा साहब के मंदिर में स्नात्र महोत्सव कर प्रभु भक्ति की भी अनूठी मिसाल पेश करी। 


सेवा के इसी तारतम्य में आगे बढ़ते हुए इन दोनों परिवारों द्वारा वर्षीतप के तपस्वियों के पारणे का भव्यतम आयोजन कर जिन शासन व साधार्मिक भक्ति का अनूठा आयोजन किया । जिसमें वर वधु द्वारा समस्त तपस्वीयों के पाद-प्रक्षालन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 




विवाह समारोह में इस तरह का आयोजन का करना तो ठीक है लोग सोचते भी नहीं है ऐसे में इस तरह के कार्य को कोई सेवा और समर्पण का भाव रखने वाले विरले ही कर सकते हैं और ये विरले जैन समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय जैन अल्पसंख्यक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी और उनके समधि प्रवर श्री सुभाष जी मूणत ने कर दिखाया । 


ज्ञात रहे पूर्व में भी भंडारी परिवार में आयोजित विवाह आयोजन में इस तरह के सेवा कार्य कर शहर को नई पहचान दे चुके हैं ।



इस विवाह आयोजन में महाराष्ट्र सरकार के जैन अल्पसंख्यक आर्थिक महामंडल के अध्यक्ष श्री ललित गांधी (राज्य मंत्री दर्जा) , भारत सरकार के जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य गिरीश भाई शाह, महाराष्ट्र बीजेपी जैन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप भंडारी , मध्य प्रदेश भाजपा के कार्य समिति सदस्य श्री के के सिंह कालूखेड़ा , समस्त महाजन के ट्रस्टी देवेंद्र जैन , नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी के सचिव धर्मचंद जैन , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन , नीमच नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू , जावरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष  अनिल दसेड़ा , सहित कई सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियों ने वर वधु के सुख में जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया उक्त जानकारी अजय खमेसरा  ने प्रदान की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes