विदिशा लोकेशन सिरोंज
संवाददाता बबलू विश्वकर्मा
के साथ बाल मुकुंद माली
प्रशासन गांव की ओर
कलेक्टर ने अधिकारियों को शिविरो की जबावदेंही सौंपी
शनिवार को बीस स्थलो पर एक साथ शिविर आयोजित
विदिशा, दिनांक 20 दिसम्बर 2024
मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए गए निर्देशो के अनुपालन व केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार विदिशा जिले में भी प्रशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने विदिशा जिले में प्रशासन गांव की ओर अभियान की निहित बिन्दुओं का अक्षरशः क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को हितलाभ व उनकी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं का समाधान समय सीमा में कर शासन प्रशासन की मंशा से आमजन फलीभूत हो के उद्धेश्यों की प्राप्ति हेतु चैतरफा प्रबंध सुनिश्चित किए है। कलेक्टर श्री सिंह ने तिथिवार ग्रामो में आयोजित होने वाले शिविर प्रशासन गांव की ओर के सुव्यवस्थित रूप से आयोजन हेतु जिलाधिकारियों को भी आवश्यक जबावदेंही सौंपी है। जिलाधिकारी स्वंय इन शिविरो में शामिल होकर शासन की मंशा के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन कर रहे है।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा गुड गवर्नेंस वीक के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 24 दिसम्बर तक आयोजित किया जाना है इसके लिए तिथिवार शिविरो के आयोजन कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कडी के तहत शनिवार 21 दिसम्बर को बीस ग्राम पंचायतो में प्रशासन गांव की ओर के तहत शिविरो का आयोजन किया जाएगा। जारी कैलेण्डर के अनुसार शनिवार 21 दिसम्बर को जिन बीस ग्राम पंचायतो के वार्डो में शिविर आयोजित किए जाएंगे तदानुसार कुरवाई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिसनपुर, माला, रूसिया, जनपद पंचायत गंजबासौदा की ग्राम पंचायत मेहमूदा, ऊहर, हथौडा, खेरूआ, गंज एवं जनपद पंचायत नटेरन की ग्राम पंचायत अमरपुरा, पीपलधार, सिलवाय खजूरी में, लटेरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मुरवास, मुरारिया, मूडरासागर में, विदिशा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत किरमची बंधेरा, पांझ, मूडराहरिसिंह, सिरोंज जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सियालपुर, कस्बाताल और ग्राम पंचायत पथरिया में शिविर का आयोजन किया गया है। प्रत्येक शिविर संबंधित ग्राम पंचायत के भवन में आयोजित किया गया है।