लोकेशन:जनपद पंचायत- रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर (छ. ग.)
रिपोर्टर: ललन कुमार गुप्ता
हेडर- श्री रामऔतार शर्मा पण्डित जी के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में बच्चों को कराया गया न्योता भोजन ।
एंकर: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत मरमा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला स्कूल बजनापारा में आज रामऔतार शर्मा जी के जन्मदिन के अवसर पर स्कूल में न्योता भोजन का आयोजन किया गया,
श्री राम अवतार शर्मा जी ग्राम पंचायत मरमा के सम्मानित व्यक्ति व शिक्षक आदरणीय श्री उदय शंकर शर्मा(बबलू पंडित) जी के पिताजी हैं ।
श्री रामौतार शर्मा जी ने सपरिवार स्कूल में उपस्थित होकर जन्मदिन मनाते हुए बच्चों को न्योता भोजन कराया गया एवं बच्चों के बीच पेन व मिष्ठान वितरण कराया गया ।
श्री राम अवतार शर्मा जी के द्वारा बताया गया कि मेरा जन्म 14 दिसंबर 1948 को ग्राम पंचायत मरमा में हुआ था,जिस दिन मेरे पिता जी के अथक परिश्रम से मरमा में प्रथम स्कूल का उद्घाटन भी हुआ था, मेरे पिताजी स्व.देवनारायण जी के द्वारा बच्चों को गांव में स्कूल खुलने व मेरे जन्म के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण कराया गया था ।