साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक*~ 15 / 12 / 2024
राजस्व शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
प्रशासक नगर परिषद अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में राजस्व शाखा से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में तहसीलदार एवं कर दरोगा को निर्देश दिया गया कि वह अपने वार्ड में भ्रमण करते हुए बिल्डिंग मटेरियल कंस्ट्रक्शन, (C&D) बोरिंग से संबंधित को रसीद काटना सुनिश्चित करें।
सिटी मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि टाउन में प्रचार- प्रसार करते हुए मोक्ष वाहन, पानी टंकी, सेप्टिक टैंक क्लीनर किसी को भी आवश्यकता हो तो कार्यालय में आवेदन देते हुए निर्धारित शुल्क जमा करें।
नगर परिषद क्षेत्र में जितने भी बकाया होल्डिंग धारक के उसे निर्देश दिया जाता है कि 31 दिसंबर, 2024 तक अपना बकाया होल्डिंग राशि अपना नगर परिषद कार्यालय की जन सुविधा केंद्र में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।