डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में उपमुख्यमंत्री साव ने शामिल हुए : NN81

Notification

×

Iklan

डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में उपमुख्यमंत्री साव ने शामिल हुए : NN81

23/12/2024 | दिसंबर 23, 2024 Last Updated 2024-12-23T05:37:19Z
    Share on

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार* 


*डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में उपमुख्यमंत्री  साव ने शामिल हुए*


*- समाज में एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी:  साव*


*- समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की*



दुर्ग, 22 दिसम्बर 2024/ जिले के भिलाई सेक्टर-2 स्थित स्कूल में छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज का आज पारिवारिक मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  अरुण साव शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री  साव ने कहा कि समाज की एकता एवं समाज को मजबूत बनाने के लिए युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन से समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियां एक-दूसरे से परिचित होते हैं और रिश्ता शीघ्र तय होने में समाज का सहयोग प्राप्त होता है। उन्होंने समाज की मांग पर छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के लिए भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से 20 लाख रुपए की घोषणा की। 


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण के विधायक  ललित चंद्राकर ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन के आयोजन के लिए समाज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज की एकता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस दौरान नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर  धीरज बाकलीवाल, रिसाली नगर पालिका की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा और समाज के अध्यक्ष सहित समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।