स्लग:'---- धर्म का रास्ता इंसान को सदमार्ग पर ले जाता है- संदीप जाजमे, विश्वदीप मिश्रा।
मनावर धार से आशीष जौहरी की रिपोर्ट।
विओ-:--धार जिला मनावर तहसील की धार रोड़ जोहरी कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन 7 दिवसीय चल रहा है। इस शुभ अवसर पर भागवत कथा के प्रथम दिन स्वरागिनी गायन ग्रुप के गायकों को भजन संध्या के लिए आमंत्रित किया। स्वरागिनी गायन ग्रुप अध्यक्ष संदीप जाजमे, कैलाश मण्डलोई, राजा पाठक, संतोष बागेश्वर, पंडित राकेश पुरोहित, यशस्वी जाजमे एवं मुख्य भजन गायिका प्रियंका नागराज ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। देर रात तक भक्त गण झुमते रहे।
कार्यक्रम आयोजक विशाल शर्मा, आषिश जोहरी,दीपीका सोनी, एवं अन्य साथियों के सहयोग से भजन संध्या सफ़ल एवं सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का संचालन - विश्वदीप मिश्रा एवं संदीप जाजमे ने किया।
आभार - आशीष जौहरी ने माना।