आवश्यक रखरखाव कार्य होने के चलते मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी : NN81

Notification

×

Iklan

आवश्यक रखरखाव कार्य होने के चलते मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी : NN81

24/12/2024 | दिसंबर 24, 2024 Last Updated 2024-12-24T06:57:45Z
    Share on

 आवश्यक रखरखाव कार्य होने के चलते मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।



डग:- झालावाड़ जिले के डग कस्बे में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के चलते मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । सहायक अभियंता 132 केवी जीएसएस डग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24/12/2024 मंगलवार को 132 केवी जीएसएस डग़ पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा जिसके तहत मंगलवार प्रातः 11:00 से 02:00 बजे तक 33/11 के वी जीएसएस डग, चाचुरनी, पिपलिया खुर्द, डोडी, क्यासरा, गुराडिया कला तथा पगारिया से निकलने वाले सभी फिडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी रखरखाव कार्य के अनुसार उक्त समय को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता हैं।

*डग से न्यूज़ नेशन 81 - संवाददाता राहुल शर्मा की रिपोर्ट*