जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया: NN81

Notification

×

Iklan

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया: NN81

24/01/2025 | जनवरी 24, 2025 Last Updated 2025-01-24T08:39:24Z
    Share on

 


फर्रुखाबाद, 23 जनवरी 2025, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया।

   बैठक  में 29 विभागों की 86 योजनाओं की समीक्षा की गई, समीक्षा में आर0ई0डी0 की भवन निर्माण  की रैंक 74,दुग्ध विभाग की सहकारी दुग्ध समितियों की रैंक 72, वन विभाग की सामाजिक वनीकरण की रैंक 70 , श्रम एवं सेवायोजन की  मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना की रैंक 60 समाज कल्याण की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की रैंक 56, कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रैंक 67, चिकित्सा विभाग की 102 एम्बुलेंस सेवा की रैंक 63 पाई गई, सम्पूर्ण रूप से जनपद की रैंक सी0एम0 डैशबोर्ड पोर्टल पर 64 आई है।

   जिलाधिकारी द्वारा आर0ई0डी0 की  रैंक सबसे  खराब आने पर अधिशासी अभियंता के खिलाफ शासन को लिखने के लिये निर्देशित किया।

  जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करने व रैंक सुधारने के निर्देश दिये गये, सुधार न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

   इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।