जिला दमोह- संवाददाता दीपेंद्र पटैल
हटा- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल हटा द्वारा दमोह जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे का स्वागत कार्यक्रम उमाश्री पैलेस हटा आयेजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद राहुल सिंह लोधी विधायक श्री मति उमादेवी लालचंद खटीक,जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामाप्रसाद मुखर्जी समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया गया । उसके पश्चात स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष सौरभ नेमा द्वारा दिया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए हटा के कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में गाइड लाइन एवं पार्टी के संस्कारो का महत्व बताया विधार्थी परिषद से लेकर भाजपा तक संघर्ष का सफर कैसे तय किया इस पर भी प्रकाश डाला साथ ही जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के जीवन परिचय देते हुए बताया कि श्याम शिवहरे विद्यार्थी परिषद में काम करते हुए हम लोगो कामार्गदर्शन एवं सहयोग किया करते थे निश्चत ही हम उनसे छोटे रहे पर हमने जो जिम्मेदारी दी उसका इन्होंने पालन करते हुए पार्टी का कार्य किया । संघ में एवं अनुसांगिक संगठनो में निरंतर लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद ही आज वह इस मुकाम पर पहुँचे है। स्वागत कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने उपस्थित सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार करते हुए संगठन सर्वोपरि का मंत्र दिया एवं कार्यकर्ताओं से अपेक्षा रखी कि आप सभी कम संसाधनों में पार्टी के कार्यक्रम एवं संचालन में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रत्नेश खटीक एवं आभार पूर्ववर्ती मंडल अध्यक्ष मनीष पल्या ने किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष भोले सराफ, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रिंस जैन ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल, पटेरा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, कुम्हारी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, फतेहपुर मण्डल अध्यक्ष श्याम गर्ग जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष अनुराग वर्धन हजारी, चन्द्रभान पटेल, रामकली तंतुवाय, जिला मंत्री ब्रजेश दुबे, अनिता खरे, बहादुर पटेल, सोमिल हजारी, ब्रेजेन्द्र सिंह राजपूत, मनीष जैन, मनोज सराफ, मयंक खटीक, नारायण तंतुवाय, वीरेंद्र अहिरवार, गर्वेश राजपूत, हितेश सोनी, देवांश तंतुवाय, रजनी दुबे, अंजना चौबे, गिरीश खटीक,शिवशंकर कुशवाहा, प्रमोद पुजारी, अनिल साहू, छोटू तंतुवाय, सौरभ कोरी, सुशील सेलट आदि कार्यकर्ताओं की विशेष उपस्थिति रही।