Reported By: Dileep Singh Chauhan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
थाना बिधूना पुलिस द्वारा 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ,कब्जे से चोरी किये हुए डम्फर को किया बरामद:
कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्रीमान भरत पासवान के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 30/01/25 को थाना बिधूना पुलिस द्वारा दिनांक 18.01.2025 को भरथना रोड बिधूना से (डम्फर 14 चक्का) चोरी करने वाले 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी किये हुए डम्फर को बरामद किया गया । थाना बिधूना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग का सफल अनावरण किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18.01.2025 को वादी श्री रवि यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम सामपुर रठगांव थाना बिधूना द्वारा तहरीर दी कि भरथना रोड बिधूना से उसके (डम्फर 14 चक्का) को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बिधूना पर मु0अ0सं0 29/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी कि आज दिनांक 30.01.2025 को थाना बिधूना पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त/चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धनवाली मोड़ से 04 नफर अभियुक्तगण को सुखबीर यादव 02.टिन्कू उर्फ जसवंत 03.रोहित 04.सौरभ यादव उर्फ बाबा को चोरी किये हुए डम्फर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 29/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी है । अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध का तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा लोन का पैसा हडपने के लिये प्लान बनाकर ट्रक/डम्फर चोरी करना ।
गिरफ्तार अभियुक्त -
01. सुखबीर यादव पुत्र दिलाशाराम निवासी ग्राम पूर्वा भदौरिया थाना बेला जनपद औरैया उम्र करीब 30 वर्ष
02.टिन्कू उर्फ जसवंत पुत्र जसराम सिंह निवासी ग्राम पथरया थाना कुदरकोट जनपद औरैया उम्र करीब 32 वर्ष
03.रोहित पुत्र मुकेश निवासी भैसलोट थाना बिधूना जनपद औरैया उम्र करीब 26 वर्ष
04.सौरभ यादव उर्फ बाबा पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम बेटियापुरा मजरा चरेही थाना भरथना जिला इटावा ।
अनावरित अभियोग-
मु0अ0सं0 29/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना बिधूना जनपद औरैया ।
आपराधिक इतिहास –
01. सौरभ यादव उपरोक्त-
01.मु0अ0सं0 128/2017 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना ऐरवाकटरा
02.मु0अ0सं0 218/2016 धारा 392/411 भादवि0 थाना ऐरवाकटरा
03.मु0अ0सं0 237/2016 धारा 307 भादवि0 थाना ऐरवाकटरा
04.मु0अ0सं0 328/2016 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना ऐरवाकटरा
05.मु0अ0सं0 242/2016 धारा 102/41/120बी/411/413 भादवि0 थाना ऐरवाकटरा
06.मु0अ0सं0 786/2016 धारा 342/392/411 भादवि0 थाना वकेवर जनपद इटावा
07.मु0अ0सं0 015/2019 धारा 174ए भादवि0 थाना भरथना जनपद इटावा
08.मु0अ0सं0 311/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना भरथना जनपद इटावा
09.मु0अ0सं0 319/2018 धारा 394/411 भादवि0 थाना भरथना जनपद इटावा
10.मु0अ0सं0 133/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना सैफई जनपद इटावा
11.मु0अ0सं0 045/2017 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना सहसो जनपद इटावा
12.मु0अ0सं0 122/2016 धारा 392/411 भादवि0 थाना सहसों जनपद इटावा
02.टिन्कू उर्फ जसवंत उपरोक्त-
01.मु0अ0सं0 303/2019 धारा 338 भादवि0 थाना अछल्दा जनपद औरैया
02.मु0अ0सं0 216/2015 धारा 41/411/414 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
03.मु0अ0सं0 127/2016 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना बेला जनपद औरैया
03. रोहित उपरोक्त-
01.मु0अ0सं0 319/2017 धारा 392 भादवि0 थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा
02.मु0अ0सं0 259/2017 धारा 394 भादवि0 थाना वकेवर जनपद इटावा
03.मु0अ0सं0 265/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वकेवर जनपद इटावा
04.मु0अ0सं0 486/2017 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना वकेवर जनपद इटावा
05.मु0अ0सं0 284/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना भरथना जनपद इटावा
बरामदगी-
एक अदद डम्पर UP 79 T 7905 (अनुमानित कीमत करीब 20 लाख)
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
प्र0नि0 रवि श्रीवास्तव
उ0नि0 विनोद सचान
उ0नि0 मेवालाल
हे0का0 257 हिमान्शु त्रिपाठी
का0 863 अनिल कुमार
का0 864 रवि कुमार
का0 825 सर्वेन्द्र सिंह
का0 1235 कमलेश
का0 928 विजयपाल
का0 139 भूपेन्द्र कुमार