Reported By: Gajendra Patel
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
थाना महाराजपुर अंतर्गत चौकी हिरदेनगर के मुरुमख़ाफ़ गांव के पास हुआ हादसा , यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा पलटी 10 यात्री घायल :
मंडला,मध्यप्रदेश: जानकारी के मुताबिक मंडला से बिछिया के बीच नेशनल हाईवे 30 पर ग्राम पंचायत औघटखपरी के समीप मुरुमखाफ के पास बुधवार की सुबह 6:30 बजे के आसपास भोपाल से बिछिया की ओर जा रही यात्रियों से भरी एक न्यू स्टार ट्रैवल्स बस अनियंत्रित होकर पलट गईं l घटना के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई l स्थानीय व राहगीरों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया l जिसके बाद घायलों को 108 की मदद से अंजनिया व जिला अस्पताल पर भर्ती कराया गया l इस हादसे में बस पर 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें 10 घायल है l घायलों का इलाज जिला अस्पताल पर चल रहा है,और कुछ की स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है l
केबिन पर रखा सामान चालक के ऊपर गिर जाने से, हुआ हादसा..
मुख्यतः घटना के बारे में बस में बैठे यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बस चला रहे ड्राइवर के केबिन के ऊपर कुछ रखा सामान उसके सिर पर आकर गिर गया था,जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई, इस बीच ड्राइवर नें बस को कंट्रोल करते रहा लेकिन बस पटरी से जा नीचे उतरी और पलट गई l
थाना प्रभारी नें बताया
महाराजपुर थाना प्रभारी नें बताया कि बस में बिछिया तक की लोकल सवारी बैठी थीl इससे पहले बाकी सवारी मंडला में उतर गई थी l घटना के कुछ देर बाद टीम के साथ पहुंच घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है l मामले को लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है..